राख के आगोश में समाया गोपालपुर क्षेत्र

कोरबा 15 मई। एनटीपीसी और सीएसईबी के लोतलोता व धनरास स्थित ऐश डाइक से राख उडऩे की समस्या गर्मी के सीजन में कुछ ज्यादा ही तेज हो गई है। हवाओं के दबाव में एश डाइक से राख उड़ते हुए आसपास के इलाके को अपने आगोश में समा रही है। गोपालपुर, पंडरीपानी, जटांग, बंचर, धनरास और डिंडोलभाठा जैसे इलाके इस समस्या से जूझ रहे हैं। आज दोपहर इस इलाके में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।

आईओसी टर्मिनल गोपालपुर में डीजल, पेट्रोल लेने के लिए आए वाहन चालकों को भी काफी परेशान देखा गया। बताया गया कि इन लोगों को भोजन के लिए कैम्पस के बाहर संचालित होने वाले ढाबों पर निर्भर रहना पड़ता है। डाइक से उडकऱ आने वाली राख इस इलाके को दूषित कर रही है। यह जानते हुए भी संबंधित लोगों को भोजन ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि डाइक के नजदीकी इलाके में लोगों की घरेलू चीजें खराब हो रही है। कई बार उद्योग प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन आश्वासन से ज्यादा कोई काम नहीं हो सका।

Spread the word