नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्या को लेकर भाजपा मंडल दीपका ने दिया धरना
कोरबा 13 मई। दीपका नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा एमहिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद दीपका के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए बजरंग चौक दीपका से होते हुए कार्यकर्ताओं ने मटका पकड़कर नगर भ्रमण करते हुए दीपका नगर पालिका परिषद के सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड वासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया और समस्या जूझ रहे वार्ड वासियों के लिए भीषण गर्मी में मुसीबत बनी पेयजल तक ना मिल पाना एवं बिजली की समस्या साफ सफाई वृद्धों को पेंशन राशन कार्ड स्ट्रीट लाइट का मरम्मत करना तथा वार्डों में किए गए गुणवत्ता विहीन कार्यों को ठीक करना यह सभी प्रमुख मांगों को लेकर भाजपा ने नगर पालिका परिषद दीपका के सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा और इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के ज्ञापन के माध्यम से समस्या का समाधान समय रहते करने की मांग की।
इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी श्री ज्योति नंद दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा,पार्षदगण अरूनीश तिवारी, रोहित जयसवाल, सुशील गुप्ता, आशा देवी पंडित, श्रीमती कुसुमलता केवट, श्रीमती संगीता साहू, विकास सोनी, दीपक गिलहरे, विशाल अग्रवाल,अभिषेक सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमति उत्तरा कुंभकार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बुधवारा देवांगन,मीना सिन्हा,उपाध्यक्ष धर्म तिवारी, उपाध्यक्ष गोयल कंवर, महामंत्री राजू प्रजापति,कोषाध्यक्ष भाजपा राम पुकार पंडित,मंत्री राजेंद्र साहू,मंत्री राजू हरीश नायर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, महामंत्री सौरभ गुरुद्वान,अविनाश सिंह,मीडिया प्रभारी गौरव सिंह, मीडिया प्रभारी गौरव सिंह,प्रचार प्रसार प्रमुख अतुल सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी नवीन साहू,मंत्री रीपक कुमार,मीडिया सह प्रभारी दीपक दुबे, मुकेश कुमार, निक्कू श्रीवास, सत्यम यादव,संतोष निराला, लड्डन खान, आनंद चोकसे दिनेश अग्रवाल,भारत राठौर, अस्वनी कुमार, अमन मिश्रा,साहिल महंत, अरुण शर्मा, भारतीय जनता पार्टी मंडल दीपका के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।