शराब घोटाला : आबकारी विभाग के अधिकारी ए पी त्रिपाठी को ED ने 3 दिन की रिमांड पर लिया
रायपुर 12 मई। छत्तीसगढ़ में हज़ारों करोड़ के भ्रष्टाचार-घोटाले के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारी ए पी त्रिपाठी को ED ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।
बताया जा रहा कि शुक्रवार को सुबह त्रिपाठी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। उन्हें न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी के वकील डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया, एक्साइज मामले में एपी त्रिपाठी की गिरफ्तारी हुई है। एपी त्रिपाठी छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी हैं। 15 मई को तीन और गिरफ्तार लोगों के साथ उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। त्रिपाठी के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और कार्यालय से एक मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि सूबे में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईडी ने रायपुर के कारोबारी व मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को सबसे पहले गिरफ्तार किया था। इसके बाद नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को ईडी ने पकड़ा है। फिलहाल जांच जारी है।