दबंगों ने फुटपाथ व्यवसायी की पिटाई की, अपराध दर्ज
कोरबा 12 मई। डिस्पोजल गिलास एवं पानी नहीं देने पर दो दबंग युवकों ने फुटपाथ व्यवसायी की गत रात्रि बेरहमी पूर्र्वक पिटाई कर दी। पीडि़त ने सर्वमंगला चौकी पहुंचकर पुलिस से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मंगल सिंह मरकाम पिता आनंदी सिंह मरकाम निवासी शांतिपारा सर्वमंगला नगर अपना फुटपाथ पर सर्वमंगला नगर में रोड किनारे दुकान लगाता है। उक्त दुकान में खाने-पीने का नमकीन व डिस्पोजल गिलास व पानी पाउच बिक्री के लिए रखता है। गत रात्रि पौने 10 बजे के लगभग उसने अपनी दुकान बंद कर दिया था। उसी समय शांतिपारा सर्वमंगला नगर निवासी विजय गोंड़ उर्फ टांटे अपने एक अन्य दबंग साथी के साथ वहां पहुंचा तो डिस्पोजल गिलास, पानी तथा नमकीन देने के लिए जिद्द करने लगा। फुटपाथ व्यवसायी ने दुकान बंद कर देने का हवाला देते हुए डिस्पोजल देने से इनकार किया तो उपरोक्त दोनों युवकों ने हाथ-मुक्के एवं बेल्ट से बेरहमीपूर्वक पिटाई कर दी। इस घटना से आहत मंगल सिंह मरकाम ने सर्वमंगला चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी विभव तिवारी एवं प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक से आरोपियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सर्वमंगला पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506बी, 323, 34 भादवि के तहत एक राय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।