IAS रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की संपत्ति अटैच

रायपुर 9 मई 2023। छत्तीसगढ़ में कोल स्कैम की जांच कर रही ED ने IAS सहित कई विधायक और कारोबारियों की संपत्ति अटैच की है। ईडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोल लेवी स्कैम में अब तक 221.5 करोड़ की संपत्ति अटैच की गयी है। ईडी ने बताया है कि राज्य में कोल लेवी मामले में IAS रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत कई अन्य लोगों की 90 प्रापर्टी को ईडी ने अटैच किया है। ईडी ने कुल अटैच की संपत्ति को 221.5 करोड़ बताया है।

ईडी के मुताबिक जब्त की गयी संपत्ति में 90 अचल संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, गहने और 51.40 करोड़ के कैश को कुर्क किया है। प्रापर्टी की कुल कीमत 221.5 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में आईएएस और कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। बाद में सूर्यकांत को ईडी ने गिरप्तार किया था।

दूसरी ओर रायपुर में चेंबर पदाधिकारी भरत बजाज के भाई रवि बजाज के यहां ED ने रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक अवैध उगाही की रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजने के शक में ईडी की सुबह से छापेमारी जारी है। ईडी सूत्रों का दावा है कि अरबों के लेन देन का खुलासा हो सकता है। हवाला के मुख्य कर्ता-धर्ता रवि बजाज को बताया जा रहा था। शिकायत के आधार पर ED ने यह कार्रवाई की है। शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह से भी ईडी की कड़ी पूछताछ जारी है।

Spread the word