बनबांधा के पास दुर्घटना में ग्रामीण की मौत
कोरबा 07 मई। नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर बरबांधा के पास हुए हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। वाहन को जब्त करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि वाहन संख्या सीजी.10सी. 6457 के चालक की लापरवाही से हाईवे पर दुर्घटना हुई। इस घटना में 32 वर्षीय रमेश यादव पिता कमोल यादव निवासी मादन थाना पाली को गंभीर चोटें आई। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कौशिक राम यादव के द्वारा कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की। आईपीसी की धाराओं में वाहन चालक को आरोपी नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिले में यात्री और मालवाहकों की गति पर लगाम लगाने के लिए अब तक कोई ठोस काम नहीं हो सका है। याद रहे पिछले वर्षों में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनिवार्य रूप से ऐसे सभी वाहनों में स्पीड कंट्रोलर और जीपीएस की व्यवस्था करने के लिए राज्यों को कहा गया था। इस हेतु समयसीमा भी निर्धारित की गई थी। इन सबके बावजूद चुनिंदा वाहनों में ही इस व्यवस्था को लागू किया जा सका। यह कारण है कि हाईवे पर वाहन अबाध गति से दौड़ रहे हैं और इसके चलते हादसों का ग्राफ बढ़ा हुआ है।