अग्रसेन स्कूल में समर कैम्प का आयोजन
कोरबा 05 मई। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए विद्यार्थियों के लिए कोरबा के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर 30 अप्रैल से लेकर आगामी तिथियों तक विभिन्न विद्या का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को देने की व्यवस्था की गई है।
विद्यार्थियों की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए खेलकूद के साथ-साथ ड्राइंग, पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, आभूषण बनाने, फेस मेकअप, फ्लावर पोट्स, सजावट मेहंदी, रंगोली, डांस की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा आत्मरक्षा के अंतर्गत जुम्मा की नियमित कक्षाओं का संचालन भी यहां पर किया जा रहा है। इन विधाओं के प्रशिक्षण के लिए रमेश साहू, दीपक अग्रवाल, पिंकी सिद्धू, झंकार बजाज की सेवाएं प्राप्त की जा रही हैं। इन सभी कक्षाओं का संचालन शोभा सोनी और रीना चौधरी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। बताया गया कि ग्रीष्मकालीन कैंप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई है। इससे पहले शिविर का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंघल, सचिव मुकेश गोयल, प्राचार्य शोभा सोनी और विद्यालय परिवार की उपस्थिति में देवी सरस्वती और अग्रसेन महाराज के चित्र की पूजा अर्चना करने के साथ किया गया।