ईवीपीजी कॉलेज कोरबा के छात्र का सम्मान
कोरबा 2 मई। दिल्ली के 10 जनपथ पर प्रधानमंत्री के समक्ष परेड कर उन्हें सलामी देना हर कैडेट का सपना होता है। सैकड़ों और हजारों में किसी एक का यह सपना पूरा हो पाता है। नेशनल कैडेट कोर एनसीसी को सेकंड लाइन ऑफ आर्मी भी कहा जाता है। एनसीसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ समय पहले ही कोरबा जिले में 1 सीजी बटालियन की स्थापना की हुई थी। नया रेजिंग होने के बाद भी यहां के कैडेट और शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के छात्र सत्यम ठाकुर का चयन रिपब्लिक डे कैंप आरडीसी के लिए हुआ था। उन्होंने पीएम को 10 जनपथ पर सलामी दी। अब उन्हें राज्य सरकार ने भी सम्मानित किया है।
पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने सत्यम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की ओर से बटालियन के सीओ पी चौधरी और पीजी कॉलेज के केयरटेकर ऑफिसर श्यामसुंदर तिवारी ने सत्यम को 10,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और एनसीसी के केयरटेकिंग ऑफिसर श्यामसुंदर तिवारी ने इसे गौरवान्वित करने वाला पल बताया। श्री तिवारी ने बताया कि हमारे कॉलेज के लिए यह बेहद गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सैकड़ों में से सत्यम ने सबसे अधिक लगन और मेहनत दिखाई, जो छात्र एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं। उन्हें किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में 20 अंकों का बोनस दिया जाता है। जो छात्र दिल्ली में आरडीसी अटेंड करते हैं उन्हें 5 और अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। 1 सीजी बटालियन में पदस्थ कमांडिंग ऑफिसर पी चौधरी ने बताया कि पूरे देश में एनसीसी के ऐसे 17 डायरेक्टरेट है। हमारा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का एक कंबाइंड डायरेक्टरेट है। जिसके तहत 1 सीजी बटालियन की स्थापना हाल ही में की गई थी। चूंकि हमारी एक नई रेसिंग है इसलिए यहां से एक छात्र का आरडीसी के लिए चयन बड़ी बात है।