एक सूत्रीय मांग को लेकर पहले दिन पांच पंचायत सचिव करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल

कोरबा 24 अपै्रल। पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एक माह से भी अधिक समय से डटे पंचायत सचिव अब क्रर्मिक भूख हड़ताल करेंगे। सोमवार से उनकी भूख हड़ताल शुरू होगी। पहले दिन तानसेन चौक धरना स्थल पर संतलाल कैवर्त, मनबहाल, शिव रतन, संजय चंद्रा व मनशोधन यादव भूख हड़ताल करेंगे।

प्रदेशभर के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विगत 16 मार्च से जारी उनका आंदोलन जारी है। जिला मुख्यालय में तानसेन चौक के अलावा ब्लाक स्तर पर पंचायत सचिव हुंकार भर रहे है। नवरात्र व हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत सचिवों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किए। विरोध की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मोटर साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया है। अब आंदोलन को तेज करते हुए उन्होंने 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल अंतर्गत 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रोज पांच-पांच पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को नागेंद्र, सूरज बरेठ, सावित्री, गनपत टोप्पो, दुबराज सिंह, बुधवार को गनपत कंवर, चंद्रमोहन, दिनेश कुमार, दिलेश्वर, कृष्ण कुमार, गुरूवार को रामायण सिंह, विजय एक्का, कविता, उमा कंवर, रामेश्वर व अंतिम दिवस राजकुमार, भतर श्रीवास, श्रीधर, पवन कुमार और राजेश बैरागी भूख हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के कार्य बंद हो गए है।

इसमें गोबर खरीदी कार्य, जन्म मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, राशन कार्ड, निर्माण कार्य एवं अनेक हितग्राही मूलक कार्य बंद हो गए है। पंचायत सचिवों का कहना है कि दो साल की परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार वादा कर भूल गई है। अन्य कर्मचारियों को जो लाभ मिल रहे हैं पुरानी पेंशन, क्रमोन्नाति, ग्रेच्युटी वह सब उन्हें भी मिलना चाहिए। इसे लेकर कई बार ज्ञापन दिया। वार्ता हुई लेकिन आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ी। प्रदेश में 27 सालों से 10 हजार से भी अधिक पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे इसके लिए जिम्मेदारी पूरी कर हे हैं।

इसके बाद भी शासकीयकरण का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि शासन प्रशासन को कई बार संगठन ज्ञापन सौंप चुका है। हमारी एक ही मांग है कि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण किया जाए। इसी को लेकर हम लोग 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आंदोलन की कड़ी में अब उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। क्रमिक भूख हड़ताल करने जा रहे हैं सचिवों ने इसकी सूचना, जनपद पंचायत कोरबा, रानी धनराज कुंवर पीएचसी, हास्पिटल, सिविल थाना रामपुर को दे दी है। ज्ञात रहे कि पंचायत सचिव का काम करने से इंजीनियर और अधिकारियों ने एतराज जताया है। वहीं दूसरी ओर सचिवों का आंदोलन तेज होती जा रही है जिससे शासन प्रशासन की चिंताएं बढऩे लगी है।

Spread the word