कृषि विज्ञान केंद्र में अक्ति तिहार व माटी पूजन कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 23 अपै्रल। छत्तीसगढ़ में अक्ती तिहार अक्षय तृतीया पर्व कृषि का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसी अवसर पर कटघोरा लखनपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में अक्ति तिहार व माटी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा शामिल हुए।

बतादें कीअक्ति तिहार पर इस दिन से किसान आगामी फसलों के लिए कार्ययोजना बनाते हैं। वे अपने खेतों में जाकर आगामी फसल के लिए संग्रहित बीजों की पूजा-अर्चना करते हैं और कुछ मात्रा में इन्हें उगाकर बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण भी करते हैं। अक्ती तिहार के अवसर पर किसान आगामी फसल अच्छी होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी करते हैं। विधायक कृषि विज्ञान केंद्र में पूजा अर्चना के बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में केंद्र के प्रोफेसर व किसानों की उपस्थिति में देखा गया। विधायक श्री केरकेट्टा ने किसानों को उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया व सभी को अक्ति तिहार की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मण डिक्सेना, विधायक प्रायिनिधि प्रदीप जायसवाल, ग्राम लखनपुर के सरपंच व कृषि विज्ञान केंद्र के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Spread the word