डॉ. अंबेडकर जयंती को भारतीय संविधान गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे, महिलांगे
कोरबा 12 अप्रैल। संयुक्त आयोजन समिति कोरबा के तत्वाधान में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती भारतीय संविधान गौरव दिवस के रूप में मनाने का आयोजन 14 अप्रैल को अंबेडकर ओपन थिएटर घंटाघर में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे शंखपुष्पी भतपहरी, डीएफओ अरविंद पी. कटघोरा एडीएम विरेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अविनाश मेश्राम, कोरबा एसडीएम सीमा पात्रे, हरिशंकर पैकरा, शिवकुमार बैनर्जी, कौशल तेन्दुलकर होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष यू आर महिलांगे, महासचिव प्रवीण पालिया ने बताया कि सभी समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त समाज के बैनर तले कार्यक्रम में सभी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम रेडियो सिंगर कलाकार यशवंत सतनामी के द्वारा व सम्मान समारोह का आयोजन मंचीय कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से किया जाएगा।
13 अप्रैल को होंगे विविध आयोजन:- पर्यावरण एवं स्वच्छता संदेशए महिलाओं के आंदोलन को लेकर रंगोली प्रतियोगिता 13 अप्रैल को सूर्यवंशी बुद्ध विहार बुधवारी में प्रातरू 9.30 बजे से 10.30 बजे तक किया जाएगा। चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा। भारतीय संविधान का महत्व एवं उपयोगिता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर में किया जाएगा। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
भव्य होगा शोभायात्रा का आयोजन: यू.आर.महिलांगे ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे डीजे, बैंडबाजा व धुमाल के साथ सीतामणी चौक से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा पुराना बस स्टैण्ड, पॉवर हाऊस रोड, टीपी. नगर, सीएसईबी चौक, बुधवारी बाजार से होते हुए सीएसईबी विद्युत गृह से सुभाष चौक होते हुए घंटाघर ओपन थिएटर में समाप्त होगी। रैली में सभी समाज के लोग शामिल होंगे इसलिए संयुक्त आयोजन समिति के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।