कौशल विकास योजना के तहत आदिवासी महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

कोरबा 03 मार्च। राज्य सरकार द्वारा जनजाति समुदाय के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आदिवासी महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

रोजगार के अभाव में जंगल से लकडिय़ां काटकर खुद का गुजारा करने वाली आदिवासी महिलाएं और युवतियां अब ताना-बाना से अपनी किस्मत संवार रही हैं। इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हथकरघा से जोडकऱ कपड़ा बुनना सिखाया जा रहा है। कोरबा के लाइवलीहुड कॉलेज में धागों को संजोकर हथकरघा पर कपड़े बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाएं बुनकर बन अपना रोजगार कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आदिवासी महिलाओं और युवतियों को रोजगारपरक मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सामान्य धागे से कपड़े बनाने का काम सीखकर महिलाएं अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं। कोसा के कपड़े बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं और युवतियों ने कहा कि महीन धागों से वे अब अपने जीवन का ताना-बाना बुनने में लगी हैं। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब आत्मनिर्भर बन रही हैं।

Spread the word