पंचायत सचिवों का 11 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
कोरबा 27 मार्च। ग्राम पंचायत के सचिव काम बंद-कलम बंद कर पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस वजह से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में काम ठप्प पड़ गया है। उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर पंचायत सचिव हड़ताल कर रहे हैं। पंचायत सचिवों ने कहा कि 29 मार्च को हवन करते हुए सरकार की सद्बुद्धि की कामना की जाएगी। प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा।
पंचायत सचिव की हड़ताल से मनरेगा, जन्म.मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप्प पड़ गई हैं। वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने से लेखा.जोखा कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है। सचिवों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण को लेकर प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।