भवन निर्माण व असंगठित मजदूरों के पंजीयन की जटिल प्रक्रिया करें सरल: सपुरन कुलदीप

कोरबा 21 मार्च। भवन निर्माण व असंगठित मजदूरों के पंजीयन की जटिल प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग पर सोमवार को राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन ने आईटीआई तानसेन चौक से रैली निकाली। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। रैली में विभिन्न क्षेत्रों के राजमिस्त्री, मजदूरए रेजा और कुली शामिल हुए।

यूनियन के जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि जिले के अनेक श्रमिकों का पंजीयन नहीं हुआ है, जो इसकी पात्रता रखते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया भी अत्यंत जटिल कर दी है। इस वजह से भी श्रमिक रूचि नहीं लेते। जिन श्रमिकों ने पंजीयन कराया है, वे भी जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित हैं। 5 वर्षों में पहले नवीनीकरण का प्रावधान था, लेकिन हर साल नवीनीकरण भी मजदूरों के रूचि नहीं लेने की वजह है। पात्रता रखने वाले सभी निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा देने, पंजीयन कराने को लेकर प्रचार करने समेत 6 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रैली में सतीश चंद्रा, संतोष चौहान, मिथिलेश कुमार, ललित महिलांगे, फूलेन्द्र सिंह, दयाराम, विद्याधर, सीमा सोनी, कांशीनाथ, गुरुवारी बाई, गीता, सुनीता, नेहा दास मौजूद रहे।

Spread the word