फसल मुआवजा प्रकरण को लेकर 21 मार्च को कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव: माकपा
कोरबा 20 मार्च। कोरबा जिले में एसईसीएल के बलगी सुराकछार खदान के भू-धसान से प्रभावित किसानों को बीते 3 वर्ष का फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रभावित किसानों के साथ माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ किसान सभा ने बैठक करने के बाद माकपा प्रतिनिधिमंडल ने कटघोरा एसडीएम कार्यालय का 21 मार्च को घेराव का नोटिस कटघोरा एसडीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है।
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये आक्रोशित किसानों की बैठक सुराकछार बस्ती में हुई। बैठक में गणेश राम, मोहर दास, महिपाल सिंह कंवर, पिला दादू, रामायण सिंह, सावित्री चौहान, दुज बाई, झूल बाई, सुमित्रा बाई, बेद कुंवर, सोन कुंवर, बूंद कुंवर, सुधीर, मीरा बाई के साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित थे। किसानों ने बैठक में 21 मार्च को कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की रूपरेखा भी बनाई गयी।