जागरूक रहकर हम संभावित दुर्घटनाओं से बच सकते हैं: बंजारा
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया गया
कोरबा-जांजगीर 12 मार्च। लापरवाहीपूर्वक कार्य से होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी तो सबको रहती है लेकिन उससे होने वाले नुकसान का अहसास नहीं रहता, इसलिए दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के साथ दुर्घटना का प्रभाव उसके परिवार, संस्थान और शुभचिंतकों को झेलना पड़ता है। इसलिए लापरवाहीपूर्वक कार्य कर कभी भी दुर्घटनाओं को आमंत्रित न करें। यह बातें कार्यपालक निदेशक एस के बंजारा ने राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में कही। उन्होंने कर्मचारियों एवं श्रमिकों से आह्वान किया कि जागरूक रहकर हम दुर्घटनाओं बच सकते हैं और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रबंधन को सहयोग दें।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र एबीवीटीपीएस मड़वा में 4 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसके बंजारा अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, आलोक लकरा, आरजी देवांगन एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे ने कहा कि संरक्षा की शुरूआत अपने घर से शुरू करना चाहिए। असुरक्षित कार्य से हमें बचना चाहिए। वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी द्वारा असुरक्षित वातावरण एवं असुरिक्षत कार्य को विस्तार से समझाया गया। समारोह को अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, आलोक लकरा एवं आरजी देवांगन ने भी संबोधित किया।
राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह में पूरे सप्ताह संरक्षा पर विविध आयोजन किए गए जिसमें मॉकड्रिल, सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, विषय-हमारा लक्ष्य शून्य नुकसान पर निबंध एवं नारा प्रतियोगिता शामिल हैं। विविध आयोजनों के विजयी प्रतिभागियों को कार्यपालक निदेशक एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार बांटा गया। इनमें जयकृपाल यादव, विजय कुमार मिश्रा, अजय कुमार साहू, आरएस पैकरा, संतोष सोनी और संजीव कुमार सारथी शामिल हैं। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता एन.साहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संचालन व सहयोग कार्यपालन अभियंता नरेंद्र देवांगन, सहायक अभियंता विजय कुमार बर्मन एवं रीना धुरंधर द्वारा किया गया।