जमीन विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या

कोरबा 12 मार्च। जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के चलते होली के दिन नशे में धुत छोटे बेटे से पिता की कहासुनी हो गई। तब बेटे ने पिता को जमीन पर पटककर गिराया, फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत करमंदी गांव में निवासरत 65 वर्षीय वृद्ध चमार सिंह गोड़ के मकान के साथ ही उसके दो बेटे कवल गोड़ 39 व पवन गोड़ 37 का अलग-अलग मकान है। चमार सिंह के नाम से गांव में मौजूद जमीन के बंटवारे को लेकर पवन से उसका विवाद चल रहा था। होली के दिन पवन नशे में धुत होकर घर पहुंचा, जहां जमीन बंटवारे को लेकर पिता.पुत्र के बीच कहासुनी हो गई। पिता ने नशे में बात करने की बात कहते हुए उसे एक झापट मारा। इतने में आक्रोशित होकर पवन ने पिता को जमीन पर पटककर गिराते हुए उसका गला दबा दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पवन वहां से अपने घर चला गया। सुबह जब वृद्ध नहीं दिखा तो बड़ा पुत्र कवल उनके घर गया, जहां वह मृत हालत में पड़ा था। बेसुध होने की सोचकर कंवल वाहन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर उरगा थाना में रिपोर्ट लिखाई गई, जहां मामले में आरोपी पुत्र पवन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word