पीडीएस का राशन चुराने वाले गिरोह के 7 आरोपी कार सहित गिरफ्तार

कोरबा 11 मार्च। क्षेत्र में स्थित सोसायटियों से पीडीएस का चावल, शक्कर और चना चोरी करने के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 7 आरोपियों सहित 1 स्वीफ्ट कारए 3 पिकअप वाहन, चोरी का चावल व शक्कर बरामद करने में सफलता अर्जित किया है। लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीमों की सराहना की है।

लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर सोसायटी से 13 फरवरी को 95 बोरी पीडीएस चावल की चोरी, 1 मार्च को चौकी खडग़वां क्षेत्र के ग्राम जगरनाथपुर से 174 बोरी पीडीएस चावल, 14 बोरी शक्कर और 28 बोरी चना की चोरी और 3 मार्च को चौकी लटोरी अंतर्गत ग्राम गंगापुर सोसायटी से 196 बोरी चावलए 18 बोरी चना और 10 बोरी शक्कर को सोसायटी का ताला तोड़कर चोरी करने संबंधी रिपोर्ट सोसायटी संचालकों द्वारा करने पर चौकी लटोरी व चौकी खडग़वां में धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने थाना जयनगर, चौकी लटोरी व खडग़वां की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया था। पुलिस की टीम ने लटोरी, अंबिकापुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कंट्रोल रूम अंबिकापुर व संभावित स्थानों के कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला और उसका बारीकी से अवलोकन करने पर तीनों घटनाओं में 1 स्वीफ्ट कार और 2 पिकअप वाहनों की संलिप्तता होने पर वाहनों के संबंध में जानकारी निकाली गई। आरोपी सागर द्वारा चोरी के अधिकांश चावल को कुबेरपुर.अंबिकापुर के एक राइस मिल संचालक को बेचना बताया। चोरी की घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 एएल 1239, पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एल 2164, पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एल 9836 एवं पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एल 9982 और चोरी का चावल 15 बोरी, शक्कर 21 बोरी को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।

पता चला कि मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ 28 वर्ष निवासी शांतीनगर, टिलडेगा, थाना पत्थलगांव व उसके एक साथी ने मिलकर आसपास की सोसायटी से राशन चोरी का प्लान बनाते हैं, जिनका एक गिरोह है और उनके द्वारा ही उक्त तीनों घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर मोहम्मद सद्दाम व उसके साथी पुरुषोत्तम यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, चंद्रभान यादव व प्रफुल्ल एक्का को पकड़ा। चोरी के माल को कैलाश अग्रवाल निवासी चिकनीपानी, बागबहार और सागर उर्फ गोलू जायसवाल निवासी सोहगा को विक्रय करना बताया गया। इसके बाद कैलाश अग्रवाल व सागर उर्फ गोलू को पकड़ा। दोनों ने चोरी के माल को खरीदना स्वीकार किया।

मामले में पुलिस ने आरोपी क्रमश: मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ 28 वर्ष निवासी ग्राम शांतिनगर टिलडेगा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, पुरुषोत्तम यादव पिता लालजीत यादव 21 वर्ष निवासी ग्राम कदमढ़ोढ़ी, थाना कापू, जिला रायगढ़, चंद्रभान यादव पिता निरंजन यादव 19 वर्ष ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर, प्रफुल्ल एक्का पिता स्व रूबेन एक्का ;22 वर्ष निवासी तुरगाआमा, थाना पत्थलगांवए,लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ बल्लू यादव पिता कुरसो राम यादव 29 वर्ष निवासी ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, सागर जायसवाल उर्फ गोलू पिता विनोद जायसवाल 26 वर्ष निवासी ग्राम सोहगा, थाना दरिमा, जिला सरगुजा, कैलाश अग्रवाल पिता स्व.रोहिता अग्रवाल 35 वर्ष निवासी चिकनीपानी, थाना बागबहार, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फरार राइस मिल संचालक सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Spread the word