बच्चे भटककर हो गए थे गुम, सीसीटीवी से पुलिस ने खोज निकाला
कोरबा 02 मार्च। कुसमुंडा के गेवरा रोड स्टेशन के पास से सुबह लापता हुए बच्चे भटककर दूर चले गए थे। उनके लापता होने की सूचना पर पुलिस ने उन्हें चंद घंटे के भीतर खोज निकाला। कुसमुंडा थाना के गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास अवधेश कुमार के मकान में चंदन परिवार समेत किराए के मकान में रहता है। उसकी दो पुत्री इशिका 6 व प्रीति 5 बीकन स्कूल में पढ़ते हैं, जो बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद घर के पास ही खेल रहे थे। बाद में वहां नहीं दिखे। आसपास पता करने पर वह नहीं मिले। इससे चिंतित परिजन ने खोजबीन की, पर वे नहीं मिले।
परिजन ने कुसमुंडा थाना में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पतासाजी में जुट गई। आसपास क्षेत्र में मुखबीर लगाए गए। मामला दो बच्चियों के लापता होने का था इसलिए गंभीरता से लेते हुए दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुडिय़ा बच्चों के घर पहुंचे। उन्होंने परिजन से मुलाकात कर किसी से विवाद के संबंध में जानकारी ली,जिसमें परिजन ने बताया कि उनका किसी से विवाद नहीं है। इसलिए सीएसपी ने उन्हें पुलिस की खोजबीन जारी होने से बच्चे जल्द मिलने का आश्वासन दिया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चों के पैदल जाने की दिशा का पता लगा लिया। फिर उस दिशा में पतासाजी करते हुए पुलिस शाम 4 बजे आईबीपी मोहल्ले में देखा। उनसे पूछने पर वे खेलते हुए बैर खाने के लिए वहां पहुंचना बताया।