कोरबा 02 मार्च। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा के तत्वावधान में इंटर कॉलेज किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी में किया गया।

पीजी कॉलेज के वरिष्ठ खेल अधिकारी डॉ.बीएस राव ने बताया कि प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी से संबंधित कोरबा व बिलासपुर जिले के 14 कॉलेजों के किक बाक्सिंग खिलाड़ी, कोचे व मैनेजर ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी वीर बहादुर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा व महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में किक बाक्सिंग के पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फूल कांटेक्ट व लो-किक की महिला-पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता विभिन्न वजन वर्गों में कराई गई।

चयन समिति में आनिमा तिर्की, गौरी वानखेड़े, सत्येंद्र सिंह और रेफरी जज ऑफिशियल के रूप में मोहम्मद जुनैद आलम, शानू मेहराज उपस्थित थे। प्रतियोगिता में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित किक बाक्सर्स को कॉलेज की प्राचार्य डॉ.साधना खरे, क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डॉ.संदीप शुक्ला, डॉ.अवंतिका कौशिल, सुशील गुप्ता, शुभम डोरिया, साहनी चौहान व सीएम, किक बॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया।

Spread the word