कोलगा में कोयला खनन को लेकर हो रहे सर्वे पर महिलाओं ने जताया विरोध

कोरबा 21 फरवरी। वनमंडल कोरबा के पसरखेत परिक्षेत्र में शामिल कोलगा क्षेत्र के जंगल में कोयला खनन को लेकर सर्वे का काम जारी है। इस बीच सर्वे कर रही टीम कोलगा पहुंची। गांव की महिलाओं को इसकी जानकारी होने पर जंगल आ पहुंची और कोयला खनन को लेकर किए जा रहे सर्वे का विरोध जताया।

महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए कंपनी के कर्मचारियों को सर्वे का कार्य छोड़कर वापस आना पड़ा। बताया गया कि दूसरे दिन भी महिलाएं टीम के फिर से पहुंचने की आशंका पर कोलगा के जंगल में डटी रहीं। विरोध कर रही महिलाओं ने सर्वे पर रोक लगाकर कोयला खनन की अनुमति निरस्त करने की मांग की है। राजाडीह कोल ब्लॉक के लिए सर्वे का काम एशियन नामक कंपनी को दी गई है। जो सर्वे के लिए भू-कंपन विधि का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी होल तैयार किए जा रहे थे। जिसका ग्रामीण शुरू से विरोध करते आ रहे हैं।

Spread the word