पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तानसेन चौक पर किया धरना-प्रदर्शन

कोरबा 21 फरवरी। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने तानसेन चौक कोरबा में धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद रैली निकाल कर 5 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, संचालक लोक शिक्षण पेंशन एवं भविष्य निधि के नाम तहसीलदार सुनील देवांगन को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के संचालक व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने सौंपे गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया है। चौबे ने बताया कि उनकी मांग सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना किया जाए, पेंशन निर्धारण के लिए केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जाए, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए, जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए, पुरानी व नई पेंशन विकल्प चयन के लिए समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जाना शामिल है। शिक्षक संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य धरना में शामिल रहे। धरना प्रदर्शन में टीचर्स एसोसिएशन के कन्हैया लाल देवांगन, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जयसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, संतोष यादव उपस्थित थे।
मोर्चा के मांग को नैतिक समर्थन के लिए केआर डेहरिया, जगदीश खरे, तरुण राठौर सहित कई संगठन के पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे। प्रदेश उपसंचालक प्रमोद सिंह राजपूत, जिला संचालक मनोज चौबे ने कहा कि पुरानी पेंशन सहित शिक्षक संवर्ग के 5 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिए जाने पर प्रांतीय आवाहन पर तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।

Spread the word