हर दिन

*शुक्रवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सत्रह फ़रवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 7:40 बजे दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे

• भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, “एक्स धर्म गार्जियन” का चौथा संस्करण 17 फरवरी से 2 मार्च, 2023 तक जापान के शिगा प्रांत के कैंप इमाजू में आयोजित किया जाएगा

• पंचायतों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला भुवनेश्वर में होगी शुरू

• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और कपिल मोरेश्वर पाटिल की उपस्थिति में कार्यशाला का करेंगे उद्घाटन

• पंजाब के मुख्यमंत्री, भगवंत मान, ‘बैटल ऑफ लोंगेवाला’ के हीरो, ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी (महावीर चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित) की प्रतिमा उनके पैतृक गांव चांदपुर रुड़की में समर्पित करेंगे

• गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस, सैद-उल-अजैब गांव साकेत दिल्ली में आयोजित होने वाले वार्षिक उद्यान पर्यटन उत्सव का 35वां संस्करण आज से शुरू होगा और 19 फरवरी को समाप्त होगा

• सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना पुलिस द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भाजपा द्वारा बीआरएस विधायकों को अपने साथ ले जाने के प्रयास के पीछे कथित आपराधिक साजिश की सीबीआई जांच को बरकरार रखा गया था

• महापौर चुनाव जल्द कराने की आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

• सुप्रीम कोर्ट अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग करने वाली कांग्रेस नेता की एक नई याचिका पर सुनवाई करेगा

• महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामलों को अयोग्यता याचिकाओं से निपटने के लिए विधानसभा अध्यक्षों की शक्तियों पर पुनर्विचार के लिए 2016 के नबाम रेबिया के फैसले पर महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामलों को बड़ी सात-न्यायाधीशों की बेंच को संदर्भित करने के बारे में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनाएगी अपना फैसला 

• राज्य में भाजपा नेताओं की लक्षित हत्याओं के विरोध में भाजपा करेगी ‘छत्तीसगढ़ जाम’

• लोकसभा सदस्य डॉ. शशि थरूर तिरुवनंतपुरम के कोवलम उदय समुद्र में वॉयस डॉक्टर्स के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

• बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, मुंबई में तीन दिवसीय, एमएजी वर्ल्ड एक्सपो 2023 का दूसरा संस्करण होगा शुरू

• नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट का 16वां संस्करण न्यू मोतीबाग क्लब, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में होगा शुरू

• आईआईटी हैदराबाद का छात्र समुदाय हैदराबाद में अपने वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव ‘एलान एंड एनविजन’ के 14वें संस्करण का आयोजन करेगा, जिसकी थीम ‘सीक्रेट्स ऑफ वैलेनरो-ए मिस्टिकल टाउन वेटिंग्स’ है

• जयपुर जिला प्रशासन एवं राज्य पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से जयपुर में तीन दिवसीय सांभर महोत्सव का आयोजन करेंगे

• चीन, भारत, सऊदी अरब और सात देशों के समूह के अधिकारी एक नए संप्रभु ऋण गोलमेज सम्मेलन की पहली वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे

• अन्य ऋण संकटग्रस्त देशों के वर्तमान ऋण पुनर्गठन ढांचे में अंतर को पाटने के लिए आईएमएफ श्रीलंका के लेनदारों के साथ करेगा बैठक

• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन आज, अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में सुबह 9:30 बजे खेल होगा शुरू

• आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 में ग्रुप 1 के 12वें मैच में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केप टाउन में शाम 6:30 बजे मुकाबला

• आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 के ग्रुप 2 के 13वें मैच में आयरलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच केपटाउन में रात 10:30 बजे होगी भिड़ंत

• मुगल बादशाह शाहजहां की 368वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए, आगरा में ताजमहल में प्रवेश 17 फरवरी से तीन दिनों के लिए रहेगा निःशुल्क.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word