नुक्कड़ नाटक आयोजित कर बताया जा रहा है-साइबर ठगी से कैसे बचें

कोरबा 13 फरवरी। तेजी से बढ़ रहे सायबर ठगी को रोकने के साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए महाराष्ट्र की क्विकहील फाउंडेशन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सेवा भारती संगठन के साथ मिलकर उनके द्वारा स्कूल, कॉलेज व चैक चैराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया जा रहा है, कि वे किस तरह ठगी से बच सकते है। कोरबा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया।

देश में सायबर ठगी का मकडज़ाल तेजी से फैल रहा है। पढ़े लिखे शिक्षित लोग भी ठगों के झांसे में आकर अपनी जिंगदी भर की गाढ़ी कमाई गंवा बैठते है। ऑनलाईन ठगी को रोकने के साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए महाराष्ट्र की क्विकहील फाउंडेशन ने लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है जिसके द्वारा पूरे प्रदेश में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोरबा के सीएसईबी सरस्वति शिशु मंदिर में सेवा भारती संगठन के सहयोग से फाउंडेशन जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ठगों से बचाने जरुरी जानकारी दी गई। 8 से 16 फरवरी तक यह अभियान चलेगा जिसमें प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों चैक चैराहों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। सायबर ठगी पर विराम लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन के साथ ही बैंक प्रबंधन भी लगातार जागरुकता अभियान चला रही है बावजूद इसके इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। रोजाना कहीं न कहीं इस तरह के मामले सामने आ रहे है। इस तरह के मामलों पर तब तक विराम नहीं लगेगा जब तक हम जागरुक नही होंगे। इसलिए लोगों को सतर्क रहना होगा और दूसरों को भी सचेत करना होगा ताकी ठगों के मंसूबो पर पानी फेरा जा सके।

Spread the word