जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव का मामला: संयुक्त कलेक्टर श्री सेवा राम दीवान सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त
कोरबा 07 फरवरी। कलेक्टर श्री संजीव झा ने जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या बाई वैष्णव के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी में परिवर्तन किया है। सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए अब संयुक्त कलेक्टर श्री सेवा राम दीवान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री झा ने इस प्रयोजन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था। 06 फरवरी से 03 मार्च तक डिप्टी कलेक्टरों के ऑफलाइन मोड में परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण श्री मनोज कुमार खाण्डे डिप्टी कलेक्टर को कार्यमुक्त किया गया है।
इस प्रयोजन अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाये गये सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री सेवा राम दीवान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पीठासीन अधिकारी अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाये गये सम्मिलन की अध्यक्षता करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव का सम्मिलन 09 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे कार्यालय जनपद पंचायत कोरबा के सभा कक्ष में आहुत किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधिवत् सम्पूर्ण कार्यवाही संपन्न करेंगे।