मार्च अंत तक विकल्प पत्र भरने का समय दें शिक्षकों को

कोरबा 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा और कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने सरकार से मांग की है कि पेंशन निर्धारण सेवा की गणना एलबी संवर्ग शिक्षक के लिए स्पष्ट आदेश नहीं है।

इस मामले में मार्च अंत तक विकल्प भरने का समय दिया जाए। हैरानी जताई गई है कि स्थिति साफ नहीं होने पर भी कई वेतन आहरण अधिकारी जल्दबाजी दिखा रहे हैं। संविलियन मामले से जुड़े 1.60 लाख एलबी संवर्ग के शिक्षक के बीच पेंशन संबंधी वित्त विभाग के आदेश को लेकर भ्रम फैला है। जिसके स्पष्ट होने के बाद ही शिक्षक संवर्ग विकल्प दे सकेंगे।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र में एनपीएस व ओपीएस किसी एक का चयन करने का विकल्प दिया गया है, छत्तीसगढ़ में 1/11/2004 से पुरानी पेंशन बहाली का उल्लेख है, राज्य में कार्यरत एल बी संवर्ग के शिक्षक 1998 व 2005 के बाद से निरन्तर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर नियमित सेवारत है। संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षको को पेंशन योग्य स्थापना में मानते हुए एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से किया जा रहा है, जबकि शिक्षा कर्मी शिक्षक पंचायत संवर्ग, पेंशन भोगी पदों के रिक्त पद के विरुद्ध नियुक्त हुए हैए अत: उन्हें प्रथम नियुक्ति से संविलियन के पूर्व सेवा तिथि से पेंशन की पात्रता का स्पष्ट आदेश जारी किया जावे।

Spread the word