कई समस्याओं को लेकर बीईओ से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

कोरबा 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक पाली ने समस्याओं एवं मांगों को लेकर विकासखंड पाली के बीईओ से भेंटकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबेएब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी ने बताया कि आयकर गणना पत्रक फरवरी माह में सभी कर्मचारियों को जमा करना होता है इसके लिए सभी कर्मचारियों को शैक्षिक समन्वयक के माध्यम से वेतन पत्रक प्रदान किया जावे। आयकर रिटर्न के लिए फॉर्म 16 अधिकारी के हस्ताक्षर सहित संकुल वार सभी कर्मचारियों को प्रदाय कर पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर का भुगतान किया जसए। सर्विस बुक संधारण व सत्यापन,उच्च परीक्षा में बैठने व कार्योत्तर अनुमति, प्रधान पाठक के रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की गई।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के ज्ञापन को बीईओ श्यामानंद साहू ने गंभीरता से लेते हुए वेतन पत्रक, फॉर्म 16 समय पर सभी कर्मचारियों को संकुल वार निरूशुल्क उपलब्ध करानेएपुनरीक्षित वेतनमान की एरियर राशि का शीघ्र भुगतान करनेएसेवा में आने के पश्चात हासिल किए उच्च योग्यता को सर्विस बुक में इंद्राज करनेएसेवा पुस्तिका का संधारण व सत्यापन आदि मांगों को समय पर पूर्ण करने ठोस आश्वासन दिया गया। समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। बीईओ श्यामानंद साहू एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राम गोपाल जयसवाल को संघ की वार्षिक कैलेंडर से सौजन्य मुलाकात किया गया। यहां कन्हैया लाल देवांगन, मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा,प्रदीप जयसवाल, संतोष यादव, जय कमाल,सत्य प्रकाश खांडेकर, पाली ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती यामिनी राठौर, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती राजकुमारी साहू, रवि चंद्रा,उदय राजवाड़े,कलीराम खूंटे,सीताराम ओगरे, जितेंद्र पंथ, भरत लाल डीक्सेना, प्रेम सोनी, शिव प्रकाश जायसवाल, घनश्याम साहू, रामप्रसाद मरकाम, सुरेश सोरठे, सुरेश टेकाम, मुक्तानंद महिपाल, धरमपाल कंवर आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।

Spread the word