गणतंत्र दिवस समारोह में लोडिंग इंस्पेक्टर वहीद सिद्दीकी उत्कृष्ट कार्य निष्पादन अवार्ड से हुए सम्मानित
कोरबा 27 जनवरी। कोल इंडिया की लाभकारी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा एरिया प्रबंधन ने उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए लोडिंग इंस्पेक्टर वहीद सिद्दीकी को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। गेवरा माइंस में लोडिंग इंस्पेक्टर के रूप में कार्य कर रहे सिद्दीकी को समारोह में महाप्रबंधक संचालन एचके शाहा ने यह सम्मान प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताया गया कि माइनिंग एरिया में मौजूद कठिनाइयों को लेकर राज्य प्रशासन के अधिकारियों से सकारात्मक संवाद स्थापित कर उन्हें यथोचित जानकारी दी गई। इसके साथ अवगत कराया गया की इस तरह की सामान्य समस्याओं को दूर कर लिया जाता है तो खदान से किए जाने वाले कोयला डिस्पैच की मात्रा बढ़ाई जा सकेगी और निसंदेह ऐसे प्रयासों से राज्य और केंद्र सरकार को अधिकतम लाभ दिया जाना संभव होगा। लोडिंग इंस्पेक्टर के द्वारा अपने स्तर पर किए गए समन्वय के काफी अच्छे परिणाम सामने आए और इससे एसईसीएल कंपनी को सहूलियत हुई। कंपनी से मिले उत्कृष्ट कार्य निष्पादन अवार्ड प्राप्त होने पर वहीद सिद्दीकी को अधिकारियों और शुभचिंतको ने बधाई दी है।