शहीद हेमू कालाणी श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्र व समाज के हित में सिंधी समाज का गंभीर मंथन
विधान सभा रोड सड्डू स्थित प्ले होम स्कूल में होगी परिचर्चा
रायपुर। पूज झूलेलाल सिंधी पंचायत सड्डू रायपुर द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी के 80वें शहादत दिवस के अवसर पर रविवार, 22 जनवरी को सड्डू सब्जी बजार के सामने प्ले होम स्कूल के सभागार में प्रातः 11.30 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। परिचर्चा में देश व समाज के हित में सिंधी समाज की संभावित भूमिका पर गंभीर मंथन किया जाएगा। सिंधी समाज के राष्ट्रीय, प्रांतीय व स्थानीय स्तर पर गठित विभिन्न संगठनों के रायपुर निवासी अनेक नेताओं को परिचर्चा में आमंत्रित किया गया है। परिचर्चा की अध्यक्षता देश के शंकराचार्यों व अन्य महान सन्तों के सहयोग से भारत को पुन: विश्वगुुरु बनाने की मुहिम चला रहे सिंधी समुदाय के वरिष्ठ विचारक संत, स्थानीय मसन्द सेवाश्रम के पीठाधीश पूज्यपाद साईं जलकुमार मसन्द साहिब करेंगे।
परिचर्चा के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलाणी रहेंगे। परिचर्चा के अन्य वक्ता छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अमित जीवन, अखिल भारतीय सिंधु सभा की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवाणी, सिंधु सभा के प्रदेश महासचिव सतीश छुगाणी,विश्व सिंधु सेवा संगम के स्थानीय अध्यक्ष डी. आर. वाधवाणी, देश के विभिन्न नगरों में सेवारत सिंधी समाज के महिलाओं की संस्था सुहिणी सोच की संस्थापक श्रीमति मनीषा तारवाणी एवं कांग्रेस पार्टी के युवातुर्क प्रवक्ता अजय गंगवाणी रहेंगे। प्ले होम स्कूल की प्राचार्य श्रीमति शिवानी जैलवाल एवं स्कूल का संचालन कर रही गायत्री शिक्षण संस्था के संचालक मुकेश जैलवाल भी परिचर्चा को सम्बोधित करेंगे।