सरकारी राशन की सुविधा नहीं, परेशान आम जनता धरने पर बैठी
कोरबा 11 दिसम्बर। पीडीएस दुकान संचालक संघ के द्वारा अपनी 6 मांगों को लेकर 2 दिन का धरना प्रदर्शन करने के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आ सके। वर्तमान में समस्याएं बनी हुई है। लोगों को इन कारणों से सरकारी राशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है कोरबा नगर के पौड़ीबाहर इलाके में जनता ने इसी मुद्दे को लेकर दुकान के सामने धरना दिया। खबर में कहां गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कई प्रकार के सुधार सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य कारणों से चावल मिलने में हो रही परेशानी को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। आम जनता अब विरोध प्रदर्शन पर उतारु हो गई है।
कोरबा के पोड़ीबहार वार्ड में देखने को मिला। सरकारी राशन नहीं मिलने से परेशान आम जनता वार्ड पार्षद के साथ धरने पर बैठ गई। कोरबा नगर व जिले में शासकीय उचित मुल्य की दुकानों में राशन पाने आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी खामियों के साथ ही अन्य कई कारणों से लोगों को राशन पाने काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। यही वजह है, कि उनका आक्रोश अब सडक़ों पर दिखाई देने लगा है। पोड़ीबहार वार्ड में संचालित राशन दुकान में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां क्षेत्र की जनता वार्ड पार्षद प्रदीप राय जासवाल के साथ मुख्य मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। लोग राशन लेने सुबह से ही सोसायटी पहुंचे हुए थे लेकिन सर्वर में समस्या होने के कारण राशन का वितरण बंद था। एसोसायटी के संचालक भी समस्या को लेकर खुद को मजबूर होना बाताया, खाद्य विभाग के अधिकारियों से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। फिर क्या था लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया नारेबाजी करते हुए उन्होनें प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। पिछले दो महिनों से इस तरह की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने कहा है, कि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो उनके द्वारा और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।