15 सूत्रीय मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने बालको प्रबंधन से की चर्चा
कोरबा 11 दिसम्बर। नगर निगम में प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालकोनगर की सड़क समेत अन्य 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बालको प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा की। इसमें राखड़ परिवहन में लगे वाहनों को तिरपाल से ढंककर परिवहन करने, साफ.-सफाई में कोई कमी नहीं करने, पानी का छिड़काव करने समेत सभी मांगों पर सहमति बनाई गई। सड़क पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सिक्योरिटी सेफ्टी के लिए आदमी रिपोर्ट किए हैं, जो वह देखेंगे।
स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग पर स्पष्ट किया कि 87 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने प्रबंधन से कहा है कि यहां जितनी भी नौकरी निकलती है, तो उसमें प्राथमिकता स्थानीय लोगों को दें। इस पर सहमति बनी है। अग्रवाल ने बताया कि बालको अगर 15 दिनों के अंदर समाधान नहीं निकालेगा, तो फिर सड़क के किनारे धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे।