सीएसईबी प्लांट में चोरी के मामले में फरार आरोपी राजा खान उर्फ फिरोज गिरफ्तार, 3 टन तांबा वायर जप्त

प्लांट के सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाले हरेराम और जयराम ने रची थी साजिश

कोरबा 8 दिसम्बर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18 नवंबर 2022 को पुलिस चौकी सीएसईबी अंतर्गत सीएसईबी के 200 मेगावाट पावर प्लांट में आरोपी राजा खान सहित अन्य चोरों ने प्लांट के अंदर घुसकर ताला तोड़कर मेटल स्टोर से मेटल का कबाड़ चोरी कर ले गए थे । मामले में चौकी सीएसईबी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। मामले में आरोपी रन सिंह व उनके दो अन्य साथी दिलेश्वर कुमार तथा रोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु राजा खान फरार हो गया था ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा आरोपी राजा खान के फरार होने के मामले को गंभीरता से लिया था और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आरोपी राजा खान के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया था । मुखबिर से सूचना मिला की राजा खान अपने साथी यशवंत उर्फ काजू पटेल के साथ ग्राम चाकाबुड़ा के जंगल में तीन-चार दिन से रह रहा है, सूचना पर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक एस के धारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक तिलक पटेल, आरक्षक जयप्रकाश यादव के साथ चाकाबुडा जंगल में दबिश देकर फरार आरोपी राजा खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया। साथ में यशवंत उर्फ काजू पटेल निवासी सुराकछार भी पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उक्त मामले में राजा खान के साथ शामिल रहकर चोरी में साथ रहना बताया। दोनों आरोपियों को चौकी लाकर पूछताछ करने पर सीएसईबी प्लांट में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाले हरेराम और जयराम द्वारा चोरी करने में मदद करना एवम हरेराम एवम जयराम के द्वारा ही षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम देना बताए । आरोपीगण के निशानदेही पर लगभग 3 टन तांबा कॉपर वायर तथा एक लोहे का धारदार खूखरीनुमा हथियार जप्त किया गया है । अन्य आरोपीगण का तलाश किया जा रहा है, जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the word