महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति एप के संबंध में दी गयी जानकारियां
कोरबा 19 नवंबर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को जिला पुलिस कोरबा की ओर से कमला नेहरू महाविद्यालय में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पुलिस विभाग की टीम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉच किए गए अभिव्यक्ति एप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस विभाग की इस पहल से महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं की सुरक्षा के उम्दा इंतजाम सुनिश्चित करने मदद मिलेगी। उन्होंने पुलिस विभाग से आए टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से शासन की इस अनुकरणीय पहल का लाभ आम नागरिकों व खासकर महिला वर्ग को मिल सकेगा। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में संगणक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ बीना विश्वास के संयोजन एवं समन्वयन में आयोजित किया गया था। इस दौरान जिला पुलिस की ओर से महिला आरक्षक प्रतिभा राय, बिंदेश्वरी साहू, अनिता जगत एवं आरक्षक ओमप्रकाश निर्मलकर ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को अभिव्यक्ति एप के उपयोग की विधि एवं फायदों से अवगत कराया। छात्राओं ने भी उनसे अनेक सवाल पूछे और उनका जवाब प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराए और उनका उचित समय पर निसंकोच इस्तेमाल करने जागरुक व प्रोत्साहित किया।