हॉस्पिटल के सीएमडी व संचालिका पर केस दर्ज: गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में लापरवाही, एक साल पहले हुई थी शिकायत
कोरबा 17 नवम्बर। शहर के गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक साल पहले इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन पर हॉस्पिटल के सीएमडी व संचालिका पर एफआईआर दर्ज की है।
बालको नगर निवासी सुदामा बाई ने अपनी पुत्री कलश टंडन 35 की तबीयत बिगडऩे पर पिछले साल 13 अगस्त को बालको अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद अगले दिन डॉक्टर ने उसे अपेन्डिक्स होना बताया। उसे आगे इलाज के लिए रेफर करवाकर कोसाबाड़ी स्थित गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद सुदामा बाई ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिकायत की। सुदामा बाई ने मरीज का स्वास्थ्य ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी नहीं करने और जबरदस्ती भर्ती रखकर मरीज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए उसे मौत के घाट उतारना बताया था। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में 3 सदस्य टीम से जांच कराई, जिसमें नर्सिंग होम एक्ट कोरबा के प्रभारी अधिकारी डॉ राकेश अग्रवाल, डीएसओ डॉ कुमार पुष्पेश व डीएचओ सीके सिंह शामिल थे। जांच टीम ने जांच के आधार पर प्रतिवेदन तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा था, जिसमें कलश टंडन के इलाज में शामिल डाक्टर व प्रबंधन द्वारा लापरवाहीपूर्वक इलाज करने से मौत होने का उल्लेख किया। स्वास्थ्य विभाग ने जांच प्रतिवेदन को पुलिस कार्रवाई के लिए सौंपा।