बिलासपुर में आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर 15 नवंबर को
कोरबा 14 नवम्बर। स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 15 नवंबर 2022 मंगलवार को एच बी शाह औषधि भंडार गोल बाजार बिलासपुर में मध्यान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया गया है।
शिविर के विषय मे एच बी शाह औषधि भंडार संचालक यश गुप्ता ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञद्व मर्म चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा सेवायें देंगे। जो कैंसर, मधुमेह, थायरायड, ब्लडप्रेशर, श्वास, टीबी,एलकवा, साइटिका, गठियावात, पथरी, पीलिया,मस्तिष्कगत रोग माइग्रेन, डिप्रेशन, अनिद्रा, अम्लपित्त, गैस, दुर्बलता, बन्ध्यत्व स्त्री.-पुरुष श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, हृदय रोग, चर्मरोग, सोरायसिस, एक्जिमा, शीतपित्त आदि स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोग के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परामर्श के साथ साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी देंगे। साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या.ऋतुचर्या, आहार.विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श देंगे। एच बी शाह औषधि भंडार के संचालक यश गुप्ता ने अंचलवासियों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।