एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
कोरबा 26 अगस्त। यहां के शासकीय मिनीमाता गल्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नवीन पंजीकृत स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े ने स्वयं सेवकों को एनएसएस से होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन के उद्देश्य इतिहास, लक्ष्य, गीत एंव खेल के बारे में जानकारी दी।
महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डेजी कुजूर ने एनएसएस के प्रशासनिक ढांचे, शिक्षा एवं नौकरी में एबीसी प्रमाणपत्र के महत्व से परिचित कराया। महाविद्यालय के पा्रचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह नवीन पंजीकृत स्वयं सेवकों को बधाई दी। उन्होंने एनएसएस के माध्यम से समाज से जुडऩे और व्यक्तित्व विकास करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.तारा शर्मा एवं प्रोफेेसर संध्या पांडेय ने स्वयं सेवकों को उत्साहित किया। प्रोफेसर ए के केशरवानी ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोडऩे के बारे में जानकारी देते हुए लिंक साझा की। सत्र 2021-22 में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। संस्था ने मुख्य वक्ता गौरी वानखेड़े को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आलिदा ने किया। अमरावति, आरती, भारती, माला, रौशनी, काजल, शबाना सहित अन्य स्वयं सेवकों ने सहयोग प्रदान किया।