खिलाडिय़ों ने जीते तीन गोल्ड मेडल
कोरबा 24 अगस्त। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन व तमिलनाडु स्पोट्र्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 18 से 23 अगस्त तक चेन्नई में राष्ट्रीय सीनियर और मास्टर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें देश के कई राज्यों से 1100 से अधिक खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व रेफरी ने हिस्सा लिया।
इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 54 महिला-पुरुष किक बॉक्सर्स ने पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट किक लाइट, लो किकए फूल कांटेक्टए केवन व म्युजिल फॉम्र्स इवेंट के विभिन्न वजन वर्गों में हिस्सा लेते हुए 10 स्वर्ण, 14 रजतए 7 कांस्य सहित 31 पदक जीते व देशभर की 32 टीमों में 5वां स्थान हासिल किया। जिले के खिलाडिय़ों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीते।