महंगाई भत्ता हमारा अधिकार है, इसे हम लेके रहेंगे: डा.भारती
कोरबा 10 अगस्त। मंहगाई भत्ता कर्मचारी अधिकारियों का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। इसके लिए हम सबको एक जुट होना होगा। आगे की रणनीति के अनुसार 22 अगस्त से होने वाली अनिश्चत कालीन हड़ताल को सफल बनाना होगा।
यह बात छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ आजाक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मण भारती ने पंचवटी में आयोजित बैठक के दौरान कही। 22 अगस्त से होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल के संबंध चर्चा करने के लिए आयोजित बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के संभागीय संयोजक डाक्टर बीपी सोनी भी शामिल हुए। डा.भारती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी सरकार की हठधर्मिता से परेशान हैं। हम आंदोलन कदापि नहीं चाहते किंतु अधिकार से वंचित किए जाने के कारण विवश हैं। इसे सरकार को को गंभीरता से लेना होगा। अधिकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देना होगा। जिला संयोजक के आर डहरिया ने कहा कि हम सरकार को विभिन्न माध्यमों से अपनी दो सूत्रीय मांगों से अवगत करा चुके हैं, किंतु सरकार की तरफ से किसी प्रकार का समाधान हेतु पहल नहीं की गई। अब कर्मचारी अधिकारियों ने आरपार की लड़ाई के लिए मन बना लिया है। अनिश्चितकालीन आंदोलन तय है सरकार से मंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता लेकर रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, एसएन शिव, ओम प्रकाश बघेल, एसके द्विवेदी, रामचंद्र नामदेव, विनोद कुमार यादव, नित्यानंद यादव, नकुल सिंह राजवाड़े, अनूप सिंह कोराम, संतोष कुमार शुक्ला, डीपीएस सोलंकी, सीएस शर्मा, केडी पात्रे, नरेंद्र श्रीवास, विनोद शांडे, रामकपूर कुर्रे एटीआर कुर्रे, महेंद्र मिश्रा, सरस्वती रजक एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।