तिरंगा अभियान के दौरान ट्राफिक पुलिस के रडार में रहेंगे बाइकर्स
कोरबा 9 अगस्त। आजादी की 75वीं सालगिरह पर इस वर्ष केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा घर.घर तिरंगा सम्मान अभियान के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीयध्वज तिरंगा को ध्वज संहिता के अनुपालन के तहत प्रयोग किये जाने के दौरान बाइकर्स कही नियमों के विपरीत आचरण न करें। इसलिए बाइकर्स गिरोह पूरी तरह चौक चौराहों में ट्राफिक पुलिस के रडार में रहेंगे। नियम विपरीत बाइक चलाकर तिरंगा लेकर वाहन चलाने वालों द्वारा कृत्य किये जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संदर्भ में पहले ही कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नियम नीतिगत तौर पर स्पष्ट कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी भी ध्वज संहिता के पालन किये जाने के तारतम्य में अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। वहीं डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में उनके मातहत एएसआई क्रमश: मनोज राठौर, सुदामा पाटले, घनश्याम सिंह राजपूत, राजेन्द्र पांडेय, केके राठौरए, तरूण जायसवाल भी अपने मातहतों के साथ चौक चौराहों में बाइकर्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त को पूरी तरह से बाइकर्स गिरोह पर उनकी गतिविधियों की नजर रखेंगे।