भाजयुमो ने रैली निकाल कर किया रोजगार कार्यालय का घेराव

कोरबा 9 अगस्त। घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता व रोजगार नहीं देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रोजगार कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन करने के साथ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस की साथ धक्कामुक्की व झूमा-झटकी भी हुई, बावजूद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड चस्पा किया।

भाजयुमो के कार्यकर्ता ने सर्वप्रथम धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। इसके बाद आइटीआइ चौक से पैदल मार्च के साथ नारेबाजी करते हुए रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में कई बार प्रयास किया। इससे कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की होती रही और कार्यकर्ता आखिरकार रोजगार कार्यालय तक पहुंच गए। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घोषणा पत्र के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता देना होगा अन्यथा बेरोजगार युवाओं को सड़क की लड़ाई लडऩी होगी। जल्द ही इसका असर दिखाई देने लगेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया, युवाओं को प्रदेश सरकार ने सिर्फ छला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने से पहले अपने जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने 20 लाख रोजगार और 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, राज्य में सरकार बने चार साल हो रहे हैं। अगले वर्ष फिर विधानसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन अब तक बेरोजगारों के साथ किया गया वादा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर सकी है। युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में बेरोजगारों की आवाज बनकर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायगढ़ जिला सहप्रभारी विकास रंजन महतो, जिला महामंत्री द्वय संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, भाजयुमो जिला सह प्रभारी रंजीत सिंह, भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत, संदीप सहगल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, अजय चंद्रा, प्रफुल्ल तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, महामंत्री अनूप यादव, नरेंद्र देवांगन, नवदीप नंदा, दीपक शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word