निजात अभियान: आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत 07 दिनों में 142 प्रकरण हुए दर्ज, 145 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 4 अगस्त। कल आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी और कलेक्टर संजीव झा ने कोरबा पुलिस लाइन में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया और जागरूकता हेतु निजात रथ को हरी झंडी दिखाई थी। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के उपरांत समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों का मीटिंग लेकर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू किया गया है ।

्राप्त निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं । निजात अभियान के अंतर्गत विगत 07 दिवस में अवैध शराब एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसके अंतर्गत कुल 142 प्रकरण जिसमें 13 किलो 400 ग्राम गांजा, 2690 नग नशीला कैप्सूल,15 नग इंजेक्शन एवम लगभग 200 लीटर शराब जप्त किया गया है । 145 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कल आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी और कलेक्टर संजीव झा द्वारा कोरबा पुलिस लाइन में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया और जागरूकता हेतु निजात रथ को हरी झंडी दिखाई थी। जिले में लोगों को नशे के विरुद्ध मीटिंग लेकर और होर्डिंग्स व वॉल राइटिंग करा जागरूक किया जा रहा है।

Spread the word