बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली

कोरबा 1 अगस्त। सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति 2022 बालको द्वारा रामलीला मैदा न में हरेली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि औजारों की झां की करमा नाच दल के साथ हनुमान मंदिर से कार्यक्रम स्थल में पहुंचा। बैगा द्वारा कृषि औजारों और छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूजन अर्चन के दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना अरपापैरी के धार हमारे राजकीय गीत को सभी लोगों द्वारा गाया गया। पूजा पाठ के बाद प्रसादी में खिचड़ी,गुड, चीला और नारियल का प्रसाद वितरित किया गया। उसके उपरांत ग्रामीण खेल कुद में लगभग 300 प्रतिभागियों ने नारियल फेंक, गेड़ी दौड़ और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान यशवंत बंजारे, द्वितीय स्थान विजय बंजारे व तृतीय स्थान नरेश कुमार तथा नारियल फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिंदेयर प्रधान, द्वितीय स्थान संदीप चंदेल और योगी तृतीय स्थान दीपक राठौर व मटकी फोड़ प्रतियोगिता में झरना प्रधान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया । प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 1001 रुपयेए द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को 701 रुपये और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को 501 रुपये व सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ के प्रचलित पकवानों का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । दर्शकगण और विभिन्न प्रांतों के गणमान्य जन पकवानों का आनंद लेकर बहुत आनंदित हुए। कार्यक्रम के अंत तक व्यंजनो के स्टॉल के पकवा न पूरी तरह रिक्त हो गये। स्टॉल में हाथ से निर्मित राखी और कलात्मक वस्तु, छत्तीसगढ़ संस्कृति की झांकी लोगों को बहुत पसंद आया । बड़ी संख्या में दर्शकगण कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठा या और सेल्फी जोन में फोटो लेने से खुद को रोक नही पाए।

महापौर कोरबा राज किशोर प्रसाद, नेता प्रति पक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल, सुरेंद्र जायसवाल,सपना चौहान, संतोष राठौर, कुसुम द्विवेदी , दुष्यंत शर्मा के अलावा अंचल के पार्षदगण कृपा राम साहू, लोकेश चौहान, तरुण राठौर, गंगाराम भारद्वाज, पुष्पा सोनी, नर्मदा प्रसाद लहरें, पुराईन बाई और पधारे अन्य अतिथियों का आशीर्वाद आयोजन समिति और जनता जनार्दन को प्राप्त हुआ। अतिथियों ने कार्यक्रम को खूब सराहा तथा छत्तीसगढ़ के व्यंजनों ठेठरी, खुर्मी, फरा, दूध फरा ,चौसेला, अैरसा, बड़ा, गुलगुल भजिया आदि का आनंद लिया । कार्यक्रम के दौरान बालकों अंचल के कलाकार, गीतकार कवि और गायकों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में धरम साहू, माखन वर्मा, खिलावन वैष्णव, सेवकराम डहरिया, जगदीश वैष्णव, युमेश वैष्णव,माया राम साहू, शंकर यादव आदि का नाम प्रमुख है। रात में सोनहा सुरता लोक कला मंच जांजगीर के कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शगण झूम उठे। हरेली, राखी , भोजली , डंडा ,करमा, सुवा, गौरा-गौरी पूजा, ददरिया, पंथी,फा ग और देश भक्ति आदि सभी लोकउत्सवों को नाच और गान के साथ सूरज श्रीवास व लक्ष्मी करियारे की पूरी टीम ने एक साथ बेहतरी न ढंग से प्रस्तुत किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल, उपाध्यक्ष संतोष बंजारे, अमरदास साहू, सचिव राजी व शर्मा, सहसचि व ज्ञानेश्वर जायसवाल, कोषाध्यक्ष सोमप्रकाश ठाकुर, सहकोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू, रेवासाहू, सांस्कृतिक प्रभारी जीतेंद्र वर्मा खैरझिटिया, धरमसाहू, माखन वर्मा,प्रचार प्रसार प्रभारी हीरामणी वैष्णव,ललित पटेल, हितेश साहू कार्यक्रम समन्वयक अंजनी साहू,ओमप्रकाश चंदेल, दुर्गेश दुबे, द्रोणा चन्द्रा कर, प्रभात डड़सेना,महेंद्र ठाकुर,नरेश वासु, नफीजखान,राकेश चन्द्रा, टिकेंद्र साहू, स्मिता पटेल कार्यक्रम के संकल्पना कार पुष्पेंद्र जायसवाल एवं सत्यप्रकाश जायसवाल और अंचल वासियों एवं बालको प्रबंधन के सहयोग ने कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार चंद्रा, हीरामणी वैष्णव, डिकेश्वर साहू, नफीज खान और जीतेंद्र वर्मा खैरझिटिया ने किया । ज्ञानेश्वर जायसवाल और हितेश साहू ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगो का आभार ज्ञापित किया।

Spread the word