वार्ड क्रमांक 12 में जल जमाव की समस्या, न्यू शारदा विहार के लोग परेशान

कोरबा 2 जुलाई। बारिश में होने वाली समस्या को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों के 12 से अधिक बड़े नाले और नालियों को साफ करने को लेकर अभियान चलाया। लोगों की शिकायतों को महत्व दिया गया। इसके उलट सभापति के वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत आने वाले न्यू शारदा विहार में जल जमाव की समस्या से जूझ रहे एक हिस्से को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। नगर निगम से लेकर प्रशासन के अधिकारी इस मामले में केवल तारीख देने तक सीमित है।

वीनस स्कूल के सामने से आगे होकर जाने वाले मार्ग पर जल जमाव की समस्या दो जगह बनी हुई है। लोगों का दावा है कि 10 साल से इस तरह के हालात यहां बने हुए हैं। यहां-वहां से बहकर आने वाला पानी जमा हो जाता है जबकि बारिश में और दुर्गति हो जाती है। आसपास के भूखंडों में यह पानी घुसने के हालात कई मौके पर बन चुके हैं और इससे नुकसान हुआ है। वर्तमान में पानी के जमावड़े के कारण यहां से आवाजाही करने वाला वर्ग परेशान है। ऐसे में उनके कपड़े खराब हो रहे हैं तो बार.-बार मौके पर गिरने.पडऩे की घटनाएं भी हो रही है। कई लोगों को इस कारणों से डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़े हैं और अपनी जेब ढीली करनी पड़ी है। लोगों का आरोप है कि इस मामले में जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन है।

Spread the word