कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर चेम्बर हुआ गरम तो प्रशासन पड़ा नरम, अब सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी, कोरबा के व्यापारियों ने जीती एक बड़ी जंग Gendlal Shukla August 6, 2020 कोरबा 6 अगस्त। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स का सबल नेतृत्व मिला और व्यापारी समुदाय गरम हुआ तो जिला प्रशासन को नरम होना पड़ गया और कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कुछ चुनिंदा सेवाओं को छोड़कर पूरी दुकानें खोलने की अनुमति देनी पड़ी।याद रहे कि पिछले पांच माह से जारी लॉक डाउन के चलते जिला सहित कोरबा शहर के हजारों व्यापारियों को जहां लाखों का नुकसान उठाना पड़ा और उनकी आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी थी, वहीं दुकानों में काम करने वाले हजरोंगरीब कामगारों के सामने भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई थी। इस बीच व्यापारी की बार प्रशासन से दुकानें खोलने की अनुमति देने की अपील कर चुके थे पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। अंत में जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेकर तय किया गया कि 7 अगस्त से या तो सभी दुकानें खोल दी जाएंगी अथवा छूट प्राप्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की समस्त दुकानें , जिनमें डेयरी और सब्जी तक की दुकानें शामिल होंगी, बन्द कर दी जाएंगी। इस निर्णय की सूचना प्रशासन को भी दी गई थी। कलेक्टर ने ज्ञापन लेते समय ही नरमी का संकेत दे दिया था। गुरुवार को व्यापारियों की एक बैठक लेने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कतिपय सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों संस्थानों को लॉक डाउन से छूट का आदेश जारी कर दिया।कोरबा जिलेे में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को देखते हुए सात अगस्त सुबह नौ बजे से नए दिशा-निर्देश लागू हो रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें, एकल दुकाने, काॅलोनी की दुकानें और आवासीय परिसरों मे संचालित होने वाली दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी। जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में जरूरी निर्देश आज शाम कलेक्टोरेट से जारी कर दिए हैं। घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता और न्यूज पेपर हाॅकर जरूरत के अनुसार सुबह एवं शाम के समय वितरण कार्य करेंगे। जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए संचालित होंगे। मेडिकल संबंधी व्यवसाय के संस्थान, हाॅस्पीटल, जांच केन्द्र, पैट्रोल पंप, बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थान अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार स्कूल, काॅलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थाएं अभी बंद रहेंगी, केवल आॅन लाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति होगी। सभी सिनेमा हाॅल, स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, आॅडिटोरियम आदि स्थान भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक आयोजनों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। शाॅपिंग माॅल के भीतर बच्चों के प्ले ऐरिया और गेमिंग आर्केड भी बंद रहेंगे। क्लब, योग संस्थान, व्यायाम शाला, शाॅपिंग माॅल, रेस्टोरेंट, होटल संचालन पहले जारी निर्देशानुसार ही कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की शर्त पर भारत सरकार की एसओपी अनुसार ही संचालित होंगे। धार्मिक तथा पूजा स्थलों को कोविड प्रोटोकाॅल के पालन के साथ खोलने की अनुमति होगी। Spread the word Continue Reading Previous Corona Update : कोरबा में आज मिले 8 नए कोरोना के मरीज, 10 हुए डिस्चार्जNext कोरबा जिले में बारदाना घोटाला की पुष्टि के साथ और भी कई अनियमितताएं आई सामने, पर कार्यवाही को लेकर संशय- कहीं दबा तो नही दिया जाएगा ये नया नान घोटाला? Related Articles Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर जंगल में मिली लाश की एमआर के रूप में हुई शिनाख्त, जांच जारी Gendlal Shukla November 16, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के सर्वेक्षण का शुभारंभ कराया उद्योग मंत्री ने Gendlal Shukla November 16, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समीक्षा सामाजिक श्रमवीर हमारे प्रदेश के रीड़ की हड्डी, इनके निरंतर श्रम से ही हमारा राज्य प्रगतिशील: श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla November 16, 2024