29 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

कोरबा 15 अपै्रल। युवा ब्राह्मण समाज के द्वारा 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की भव्य जयंती मनाई जाएगी।
जिसमें एक भव्य रैली कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से घंटाघर तक रैली निकाली जाएगी ।

इस रैली में कर्मा दल, ढोल-ताशा के साथ भगवान परशुराम जी की झांकी राम दरबार, और भी झांकी निकाली जाएगी। हर 300 या 400 मीटर में नास्ते की व्यवस्था रखी जायेगी,ताकि अधिक से अधिक महिलाएं , पुरुष और बच्चे शामिल हो सके। रैली में जो चल नहीं सकते उनके लिए ऑटो, कार या जीप की व्यवस्था किया जायेगा। कोरबा जिले के प्रत्येक ब्राह्मण समाज को आमंत्रित करेंगे। घंटाघर में रैली समाप्त होगी वहा डीजे की व्यवस्था किया जायेगा। ताकि युवा डीजे में भजन की धुन में डांस कर सके। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया जायेगा।

भगवान परशुराम जी की जयंती पर कोरबा, दर्री, बालको, एनटीपीसी,कुसमुंडा, दीपिका, बांकीमोंगरा, रजगामार, कटघोरा, छूरी, पाली एवं कोरबा जिले के समस्त ब्राह्मणों से निवेदन करना है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Spread the word