7 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाया

कोरबा 19 मई। जिले में पुलिस अधिक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा वारंटों को तमिल करने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। थाना दर्री में इन निर्देशों के परिपालन में सतत वारंटीयों को पकड़ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दर्री पुलिस के द्वारा 7 साल से फरार स्थाई वारंटी लक्षमण सिंह पिता पद्मन सिंह निवासी कलमी डुग्गू,जो मारपीट के एक प्रकरण में वर्ष 2015 से फरार था, और जिसके लिए माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंत जारी किया गया था, उसे रायगढ़ जिले से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।उल्लेखनीय है कि माननीय मजिस्ट्रेट नेहा उसेंडी कटघोरा के न्यायालय के आपराधिक प्रकरण क्रमांक 1787/15 के मामले का आरोपी लक्षमण सिंह विगत 7 वर्षो से फरार था। जिसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई, की उक्त वारंटी, छाल जिला रायगढ़ में अपनी रिश्तेदारों के यहां छुपकर रह रहा है। सूचना पर दर्री पुलिस की टीम ने थाना छाल पुलिस से संपर्क करके वारंटी को उनके सहयोग से पकड़कर लाने में सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा के निर्देश पार चलाए जा रहे वारंट तामिली अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गनिर्देशन में दर्री पुलिस के द्वारा विगत दो माह में ये तीसरा स्थाई वारंट तामील किया गया है। इस वारंटी को पकड़ने में आरक्षक रामस्वरूप कश्यप, शीतला उइके सैनिक हिमांशु तिवारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word