देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*मंगलवार  , ज्येष्ठ  कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा/द्वितीया, वि. सं. २०७९ तदनुसार सत्रह मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे, साथ ही इस अवसर को मनाने के लिए एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

• भारतीय नौसेना के दो फ्रंटलाइन युद्धपोत सूरत, प्रोजेक्ट 15B डिस्ट्रॉयर और उदयगिरी, प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट को मझगांव डॉक्स लिमिटेड, मुंबई में एक साथ किया जाएगा लॉन्च, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार शिलॉन्ग, मेघालय में दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र की सेवाओं का करेंगे उद्घाटन

• इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर दोपहर 2:15 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय और आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन, दिल्ली में साइबर सुरक्षा निर्देशों पर एफएक्यू दस्तावेज करेंगे जारी

• विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री, वी. मुरलीधरन आज से 20 मई 2022 तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन समीक्षा मंच (आईएमआरएफ) के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

• आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास क्रेडिट प्रवाह की समीक्षा करने और परिसंपत्ति गुणवत्ता पर दृष्टिकोण का आकलन करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात

• ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने के वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ अंजुमन मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण, वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण रिपोर्ट वाराणसी की स्थानीय अदालत में की जाएगी पेश

• कर्नाटक उच्च न्यायालय जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनाव कराने के बारे में कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर करेगा सुनवाई

• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे नई दिल्ली में अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की करेंगे अध्यक्षता

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम मिदनापुर में सरकारी कार्यक्रम में ‘कृषक रत्न’ पुरस्कार प्रदान करेंगी

• केरल सरकार जीवन मिशन परियोजना के हिस्से के रूप में 20,808 लाभार्थियों को नए घर सौंपेगी

• भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी अपनी बंपर आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बंद होने के एक सप्ताह बाद स्टॉक एक्सचेंजों में होगी सूचीबद्ध

• यूक्रेन में भारतीय दूतावास कीव में अपना संचालन फिर से करेगा शुरू

• यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस 50 से अधिक वर्षों में यूएफओ पर अपनी पहली सार्वजनिक सुनवाई करेगी आयोजित

• ग्यारह दिवसीय कान्स फिल्म महोत्सव 2022 की होगी शुरुआत जो 28 मई तक चलेगा

• 12वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 तमिलनाडु के कोविलपट्टी में होगी शुरू

• विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस

• विश्व उच्च रक्तचाप दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word