मातृदिवस पर इंडस स्कूल में हुए विविध कार्यक्रम

कोरबा 9 मई। मातृदिवस हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है । एक माँ ही अपने बच्चों की पहली शिक्षक होती है । एक ऐसी शिक्षक जो दोस्त की भूमिका निभाती है । एक माँ अपने बच्चे की गर्भावस्था से लेकर जीवनभर ध्यान रखती है । ये शक्ति सिर्फ एक माँ में होती है । माँ की ममता और प्यार का कोई मूल्य नहीं होता । दुनिया में एक माँ ही ऐसा रिश्ता है जो बिना शर्त अपना स्नेह लुटाती है । कहते हैं भगवान हर किसी के घर माँ को इसलिए भेजता है ताकि हम नित.प्रतिदिन उसका दीदार कर सकें । मदर्स डे का जश्न पहले ग्रीस में शुरू हुआ था और अब यह दुनिया के हर हिस्से में मनाया जाता है । हर माँ जीवनभर अपने बच्चे के लिए समर्पित रहती है । एक माँ के बलिदान की गहराई को मापना किसी के लिए संभव नहीं है और ना ही जीवनभर हम अपने माँ के मूल्य और एहसान को चुका सकते हैं । हमरा कर्तव्य है कि हम जीवनभर उनको स्नेह और सम्मान दें । कभी भूल से भी उसका दिल न दुखाएँ । मातृदिवस हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । माँ को सम्मान देने के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता बल्कि हर दिन माँ का ही दिन होता है । हमें हर दिन को मातृदिवस के रूप में मनाना चाहिए । हम जीवनभर माँ के एहसान तले दबे रहते हैं । माँ ही होती है जो अपने बच्चे के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देती है । एक माँ अपने बच्चों की श्रेष्ठ शिक्षक होती है ।   

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में मातृदिवस के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफए पैरेन्ट्स सहित विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से दीप.प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को तिलक एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम ने गति पकड़ी । सर्वप्रथम आरना मिश्रा एवं हिमांशी के द्वारा माँ के स्नेह एवं बलिदानों को समर्पित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती सोमा चौधरीए सुनीता ओझाए रंजीत कौर एवं नीलम विश्वकर्मा के द्वारा कर्णप्रिय गीत की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा तीसरीए चौथी एवं पाँचवीं की छात्राओं द्वारा माँ की महिमा को उजागर करती नयनाभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी गई । नृत्य को उपस्थित सभी जनसमूह ने खूब सराहा । कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुहान सिंह ने प्रेरक उद्बोधन दिया । उन्होंने कहा कि इस दुनिया में किसी भी चीज को माँ की ममता से नहीं तौला जा सकता । मातृत्व दुनिया के लिए सबसे बड़ा वरदान है । माँ को बलिदान का प्रतीक माना जाता है । यह बात सच है कि रिश्ता जन्म से मिलता है मगर माँ हमें पहले ही मिल जाती है । तत्पश्चात विद्यालय के नृत्य प्रशिक्षक श्री अमित श्रीवास ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में पैरेन्ट्स ने अपने बच्चों के साथ रैम्प वॉक कर समां बाँध दिया । कक्षा दसवीं की छात्रा कल्पिता सिंह ने भी अपने डाँस से सबको आकर्षित कर दिया । श्री अनुराग सेन गुप्ता ने भी अपने मधुर स्वर से माँ को सम्मान अर्पित किया । कार्यक्रम में आगे बीण्मायरा ने अपनी माँ के साथ मातृ दिवस को समर्पित गीत में आकर्षक नृत्य किया । विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रूमकी हलदर एवं श्रीमती स्वाति सिंह ने भी अति सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मदर्स के लिए मनोरंजक गेम का आयोजन किया गया । इस गेम का उपस्थित सभी पैरेन्ट्स ने बहुत आनंद लिया।

Spread the word