कोरोना: अब 12+ और 60+को वेक्सीन लगाने की केन्द्र सरकार ने की घोषणा

नईदिल्ली 14 मार्च। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की.

Spread the word