मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से रचना आमंत्रित

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

कोरबा 5 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का थीम ’माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ रखा गया हैं। प्रतियोगिता 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में आयोजित की गई हैं। इन श्रेणियों में क्वीज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट, सॉग कॉन्टेस्ट एवं स्लोगन कॉन्टेस्ट शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को उपरोक्त श्रेणियों में अपनी रचना को ई-मेल आईडी अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर भेजना होगा। उक्त प्रतियोगिता को जिले के वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन पर भी अवलोकन के लिए अपलोड किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ से प्रतियोगिता के लिए उल्लेखित श्रेणियों के अंतर्गत भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की हैं।

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, पोस्ट आफिस के अधिकारी, बैंक अधिकारी, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी-कर्मचारियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

Spread the word